सबसे बड़े Stock Index Nifty में कितने Indices हैं? | Short Explainer

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स निफ्टी (NIFTY) भारत का सबसे बड़ा स्टॉक इंडेक्स है. निफ्टी में भारत की टॉप 50 कंपनियां आती हैं. ये एक ऐसा इंडेक्स है जिसकी मदद से इन्वेस्टर्स को स्टॉक मार्केट का एक अंदाज़ा मिलता है. निफ्टी में टॉप 50 कंपनियां तो हैं पर निफ्टी में कई और इंडेक्स हैं जो की चुनिंदा सेक्टर्स पर फोकस करते हैं जैसे की सेक्टोरल, थीमेटिक etc. आईये जानते हैं कौनसे हैं वो indices...

Updated on: June 01, 2022, 09.42 AM IST,