Carlyle Deal: PNB Housing Finance को SEBI की दूसरी चिट्ठी, Corporate Governance को लेकर उठाए सवाल
Carlyle deal case में बाजार नियामक सेबी ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को दूसरा पत्र लिखकर सवाल पूछा है कि कंपनी ने सभी शेयरधारकों को समान अवसर क्यों नहीं दिया। जिसके चलते पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सैट में दलील दी।