Bazaar Agle Hafte: ग्लोबल संकेतों से तय होगी सोमवार के बाजार की चाल, जानिए अनिल सिंघवी की रणनीति

सोमवार के लिए ग्लोबल संकेत काफी अहम रहेंगे. FIIs के आंकड़ों पर भी रखनी होगी नजर. निफ्टी के लिए रेंज 16,825 16,875 के बीच बड़ा सपोर्ट रहेगा. बैंक निफ्टी 35,900 तोड़ता है तो 35,400 - 35,500 रेंज का संभव रहेगा. निफ्टी के लिए ऊपर की रुकावट 17,300 17,375 की रेंज में है. बैंक निफ्टी के लिए 36,600 36,800 के ऊपर की रेंज में दबाव बनाने का काम करेगी.

Updated on: April 22, 2022, 09.51 PM IST,