Bazaar Aaj Aur Kal: कल बाजार के लिए कौनसे रहेंगे अहम ट्रिगर्स? एक्सपर्ट्स से जानिए दमदार शेयर
आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स मामली गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक मामूली 38 अंक टूटकर 54,288 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क निफ्टी सूचकांक 51 अंक टूटकर 16,215 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में मेटल सेक्टर में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. स्टील शेयरों में भारी बिकवाली रही. इनमें Tata Steel, JSW, JSPL और SAIL के शेयरों में लोवर सर्किट लगा. कल अदानी पोर्ट और ग्रासीम इंडस्ट्रीज के नतीजें आएंगे. F&O में बलरामपुर चीनी, IPCA लैब्स, मेट्रोपोलीस, स्ट्राइड फार्मा के नतीजें आएंगे. Delhivery, विनस पाइप & ट्यूब की कल लिस्टिंग होने वाली है. कल ऐथर इंडस्ट्रीज और ई-मुद्रा का IPO खुलेगा. पारादीप फॉस्फेट के IPO शेयर अलॉट होंगे.