Bazaar Aaj Aur Kal: कल के शेयर बाजार पर जानिए अनील सिंघवी की स्ट्रैटेजी
US फेड की अहम बैठक के नतीजों का असर दिखेगा. कल हमारे बाजार US बाजार से संकेत लेकर ही खुलेंगे. FIIs के आंकड़े भी बाजार पर असर डालेंगे. बाजार में पुट-कॉल रेश्यो ओवरसोल्ड की पोजीशन दिखा रहे हैं. US बाजार से अच्छे संकेत मिले तो शॉट कवरिंग के आसार. निफ्टी 16,400 से 16,500 के बीच सपोर्ट करेगा. निफ्टी 16,800 से 16,900 के बीच कुछ रुकावट करेगा. बैंक निफ्टी 35,000 पर अहम सपोर्ट. बैंक निफ्टी 35,000 के नीचे गया तो जोखिम बढ़ जाएगा. बैंक निफ्टी 36,000 के ऊपर टिका तभी मजबूती का संकेत मिलेगा.