Bazaar Aaj Aur Kal: कल के शेयर बाजार पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी

US बाजार के कारोबार पर नजर रहेगी. सुबह डाओ फ्यूचर्स के संकेत भी अहम रहेंगे. निफ्टी 15,675 से 15,750 के बीच सपोर्ट करेगा. निफ्टी 15,675 के नीचे गए तो 15,200 तक भी फिसल सकता है. निफ्टी जब तक 16,000 को पार नहीं करता तब तक स्थिति नहीं सुधरेगी. बैंक निफ्टी 32,850 से 33,000 के बीच सपोर्ट करेगा. बैंक निफ्टी 32,850 के नीचे गए तो 32,000 तक जाने का रास्ता खुलेगा. बैंक निफ्टी जब तक 33,800 को पार नहीं करता बाजार कमजोर है. ग्लोबल मार्केट के संकेत सबसे अहम रहेंगे. बाजार का मूड कमजोरी का है.

Updated on: May 19, 2022, 11.31 PM IST,