Bazaar Aaj Aur Kal: कल के शेयर बाजार पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी

US में आज अच्छे कारोबार की उम्मीद रहेगी. आज की तेजी के बाद बाजार बहुत हल्के तो नहीं रहेंगे लेकिन FIIs की आंकड़े बाजार पर असर डालेंगे. निफ्टी 16,000 से 16,075 के बीच सपोर्ट करेगा. निफ्टी तेजी से 16,400 से 16,500 की ओर बढ़ेगा. बैंक निफ्टी 33,900 से 34,000 के बीच सपोर्ट करेगा. बैंक निफ्टी तेजी से 35,000 से 35,100 की ओर बढ़ेगा. आज के मजबूत कारोबारी सत्र के बाद ग्लोबल संकेतों के हल्के रहने पर भी हमारे भारतीय बाजार मजबूत बने रहने की कोशिश जरूर करेंगे.

Updated on: May 18, 2022, 12.12 AM IST,