Bazaar Aaj Aur Kal: बाजार में कल के लिए अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

US के कारोबार पर नजर रखनी होगी.कच्चे तेल की चाल पर नजर रखनी होगी. FIIs की बिकवाली के आंकड़ों का बुरा असर दिखेगा. पुट-कॉल रेश्यो अगर ओवरसोल्ड होने की ओर जाएगा तो कुछ सपोर्ट मिलेगा. निफ्टी: 17,675 से 17,700 के बीच मजबूत सपोर्ट करेगा. ऊपरी स्तरों पर 17,925 से 18,050 के बीच कुछ रुकावट. बैंक निफ्टी: 37,150 से 37,200 के बीच सपोर्ट. बैंक निफ्टी: 38,800 के पार टिका तभी नई खरीद आएगी.शुक्रवार को आनेवाली क्रेडित पॉलिसी के चलते कुछ एक्शन रहेगा.

Updated on: April 06, 2022, 09.54 PM IST,