Bazaar Aaj Aur Kal: कल के शेयर बाजार पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी

US फेड गवर्नर पॉवेल की बैठक से US बाजारों का मूड तय करेंगे. निफ्टी 16,350 से 16,425 के बीच पहला सपोर्ट करेगा. निफ्टी 16,650 से 16,700 की रेंज पर बाजार रुकेंगे. निफ्टी 16,700 के ऊपर गया तो बड़ी तेजी बनेगी. निफ्टी 16,400 के नीचे गया तो कमजोरी आती दिखेगी. बैंक निफ्टी 35,100 से 35,300 के बीच पहला सपोर्ट करेगा. बैंक निफ्टी कमजोरी आई तो 34,600 से 34,800 तक पहुंचेंगे. बैंक निफ्टी में कमजोरी आई तो 34,600 के करीब मजबूत सपोर्ट करेगा. बैंक निफ्टी 35,800 से 36,000 के बीच कुछ रुकावट करेगा. बैंक निफ्टी 36,000 के पार निकले तो फिर से नई तेजी आएगी. कल का ट्रेडिंग सेशन मेक या ब्रेक वाला होगा.

Updated on: May 31, 2022, 09.53 PM IST,