Vedanta Dividend: शेयर बाजार में लिस्टेड देश की दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता ने वित्त वर्ष 23 के लिए डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने नोटिफिकेशन जारी कर इसका ऐलान किया. कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को चालू वित्त वर्ष में 19.50 रुपए प्रति शेयर के आधार पर डिविडेंड को मंजूरी मिली है. 

डिविडेंड पर कितना खर्च करेगी कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बीएसई में सूचना देते हुए बताया कि अपने इस चालू वित्त वर्ष में दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 7250 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस डिविडेंड के तहत शेयरहोल्डर्स को 19.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर दिए जाएंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फेस वैल्यू पर 1950% डिविडेंड का ऐलान

बता दें कि कंपनी के बोर्ड के सदस्यों ने सर्व सहमति से इस अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. ऐसा बताया गया कि ये डिविडेंड फेस वैल्यू का 1950 फीसदी है. वित्त वर्ष 22-23 के लिए कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए तय की गई है. 

27 जुलाई है रिकॉर्ड डेट

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्तावित डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जुलाई है. 19 जुलाई के ट्रेडिंग एक्शन की बात करें तो कंपनी के शेयर में करीब 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला था और ये शेयर 245 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था. 

 

.