NSDL: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने कहा कि डिपोजिटरी में डीमैट (Demat) रूप में रखी गई सिक्योरिटीज की वैल्यू सितंबर, 2024 में 500 लाख करोड़ रुपये (6 हजार अरब डॉलर) तक पहुंच गया. बयान के अनुसार, डिपॉजिटरी को जून, 2014 में 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने में 18 साल लगे, नवंबर, 2020 में 200 लाख करोड़ रुपये को छूने में 6 साल और लगे और 500 लाख करोड़ रुपये के मील के पत्थर को छूने में 4 साल लगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएसडीएल (NSDL) के अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) एस गोपालन ने बयान में कहा, हम इस ऐतिहासिक अवसर पर निवेशकों, बाजार सहभागियों, नियामकों और अन्य संबंधित पक्षों को धन्यवाद देते हैं. एनएसडीएल एक सेबी-रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन है जो देश में वित्तीय और प्रतिभूति बाजारों को उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- LED लाइट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर चमकाएगा पोर्टफोलियो, 30% तक मिल सकता है रिटर्न, जानें टारगेट

NSDL को IPO लाने की मंजूरी

साल 1996 में डिपॉजिटरी अधिनियम की शुरुआत के बाद, एनएसडीएल (NSDL) ने नवंबर, 1996 में भारत में प्रतिभूतियों के कागज रहित बनाने की अगुवाई की. पिछले महीने डिपॉजिटरी को सेबी से अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई. बाजार नियामक से मंजूरी कंपनी द्वारा जुलाई, 2023 में नियामक को अपने शुरूआती आईपीओ दस्तावेज जमा करने के एक साल से अधिक समय बाद मिली.