US Fed Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने आखिरकार ब्याज दरों में कटौती कर दी है, वो भी बड़ी कटौती आई है. बुधवार को US फेड ने ब्याज दरों में 0.50% की कटौती की. दरें घटाकर 4.75%-5% की रेंज में कर दी गई हैं. फेड मीटिंग में 12 में से 11 मेंबर्स 0.5% की कटौती के पक्ष में थे. 16 मार्च 2020 के इमरजेंसी कोविड रेट कट के बाद पहली कटौती है. साथ ही फेड ने अब इस साल 0.5% की कटौती का संकेत दिया है. 2025 में 1% तक की कटौती का अनुमान है और 2026 में 0.5% की कटौती का अनुमान लगाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले फेड चेयरमैन?

रेट कटौती की घोषणा पर जेरोम पॉवेल ने कहा कि बड़े रेट कट का कॉन्फिडेंस इन्फ्लेशन काबू में आने से मिला है. फेड को विश्वास है कि आगे इन्फ्लेशन 2% के लक्ष्य तक गिरेगा. फेड का इरादा बेहद कम ब्याज दरों के युग में लौटने का नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मंदी की संभावना नहीं है. रोज़गार को सँभालने पर फोकस करेंगे रोज़गार और इन्फ्लेशन लक्ष्य हासिल करना "लगभग संतुलन में है". फिलहाल जॉब ग्रोथ में धीमापन दिख रहा है. बेरोज़गारी बढ़कर 4.4% तक जाने के संकेत हैं. 

फेड के निर्णय के बाद डाओ 400 अंक उछलकर नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन बाद में बिकवाली की वजह से डाओ 100 अंक फिसलकर बंद हुआ. S&P 500 भी नया रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला. S&P 500 की 7 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक लगा और 10 साल की बांड यील्ड बढ़कर 3.7% के ऊपर पहुंच गई.