US FED Policy: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक ने नए साल के लिए पॉजिटिव संकेत देकर ग्लोबल मार्केट में जोश भर दिया है. साथ ही दिसंबर में लगातार तीसरी बार ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया और आगे भी दरों में बढ़ोतरी के संकेत नहीं दिए. 12 दिसंबर से शुरू हुई FOMC की मीटिंग में इसका फैसला हुआ. इसके बाद स्टॉक मार्केट में रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही. अमेरिकी शेयर बाजारों में डाओ पहली बार 37000 के पार पहुंच गया है. 

US फेड का नरम रुख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर की बैठक में अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरें लगातार तीसरी बार स्थिर रखा. साथ ही दरों में आगे बढ़ोतरी की उम्मीद भी नहीं है. इस बैठक में दरें घटाने की टाइमिंग पर चर्चा हुई. इसके तहत नए साल यानी 2024 में 3 बार ब्याज दरें घटने की उम्मीद है. अनुमान है कि FOMC को अगले साल दरों में 0.75% कटौती कर सकता है. मीटिंग की अध्यक्षता चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने की. बता दें कि FOMC ने ब्याज दरों को 5.25-5.5 फीसदी रखने पर वोट किया, जोकि 22 सालों का हाई है. 

महंगाई पर US FED का अनुमान

मीटिंग में जेरोम पॉवेल ने कहा कि 2024 के लिए महंगाई का पूर्वानुमान को घटाकर 2.4 फीसदी कर दिया है, जोकि पहले 2.6 फीसदी था. उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई को घटाने के लिए हमारे प्रयासों ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. बता दें कि 90% से ज्यादा जानकारों का अनुमान है कि US FED अगले साल मार्च से रेट कट शुरू कर देगा. 

ग्लोबल मार्केट में तूफानी तेजी

ब्याज दरों पर US फेड के नरम रुख से ग्लोबल मार्केट में जोरदार मजबूती है. डाओ 500 अंक उछलकर पहली बार 37000 के पार पहुंच गया. S&P 500 करीब 1.5% और रसल 2000 करीब 3.5% ऊपर चढ़े. साथ बी US 10-ईयर बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स भी 4 महीने के निचले स्तर पर फिसल गए हैं. एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग, कोरिया और चीन के बाजारों में जबरदस्त तेजी है.