Upcoming IPOs: शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए निवेशकों के पास शानदार मौके हैं. इस हफ्ते कई छोटी कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू लेकर आने वाली हैं, यानी कि ये कंपनियां पब्लिक शेयरहोल्डिंग्स बढ़ाने के लिए आईपीओ बाजार में कदम रखने वाली हैं. इस हफ्ते स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री (SMEs) कैटेगरी में भी पब्लिक इश्यू लॉन्च हो रहे हैं, इसी कैटेगरी में इन तीन स्मॉल कंपनियों के भी पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली नई कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने चाहते हैं तो इन आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं और लिस्टिंग गेन के मुताबिक, अपना मुनाफा कमा सकते हैं. यहां जानते हैं कि कौन सी वो कंपनियां हैं, जो इस हफ्ते में अपना आईपीओ (IPO In Share Market) लेकर आने वाली है. 

Kandarp Digi Smart IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक आईटी कंपनी है और कंपनी ने 16 सितंबर को अपना 7.68 करोड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च किया था, जो कि 20 सितंबर यानी कि आज बंद होने वाला है. निवेशक यहां 30 रुपए की कीमत पर 3000 इक्विटी शेयरों के मिनिमम शेयर के लिए अप्लाई क र सकते हैं. आईपीओ के बाद, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.91 फीसदी हो जाएगी. इस कंपनी के शेयर एनएसई पर लिस्ट होंगे. 

Containe Technologies

ये कंपनी ऑटो कंपोनेंट्स बनाती है और इस कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर यानी कि आज से खुल रहा है. कंपनी 2.48 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आ रही है. निवेशक 15 रुपए के प्राइस बैंड के साथ कम से कम 8000 शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. इस कंपनी के शेयरों को बीएसई में लिस्ट किया जाएगा. 

Maks Energy Solutions

ये कंपनी इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनाती है. कंपनी ने 16 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च किया था, जिसमें 20 सितंबर यानी कि आज तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी के आईपीओ का साइज 3.792 करोड़ रुपए है. यहां निवेश के लिए कम से कम 6000 शेयरों को खरीदना होगा और इसका प्राइस बैंड 20 रुपए रखी गई है. ये शेयर एनएसई पर लिस्ट होंग. 

इस साल कितनी कंपनियां लाएंगी अपना IPO

BSE के डाटा के मुताबिक, इस साल कुल 53 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसमें 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड में और 34 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में शामिल हैं. बता दें कि पिछले साल 64 कंपनियां शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आई थीं.