उज्जीवन स्मॉल बैंक की शानदार लिस्टिंग! इश्यू प्राइस ₹37 के मुकाबले ₹58.75 पर हुआ लिस्ट
उज्जीवन स्मॉल बैंक आईपीओ में एक शेयर का इश्यू प्राइस 37 रुपए था, जिसके बाद आज बाजार में इसकी लिस्टिंग NSE पर 58.75 रुपए प्रति शेयर पर हुई है. BSE पर इस शेयर ने 58 रुपए पर लिस्टिंग की.
साल 2019 आईपीओ (IPO) निवेशकों के लिए अभी तक काफी अच्छा साबित हुआ है. इस साल शेयर बाजार में कई IPO ने एंट्री की है और लगभग सभी IPO में निवेशकों ने अच्छी कमाई की. हाल ही में बाजार में CSB बैंक और IRCTC के IPO की भी लिस्टिंग शानदार रही थी. अब उज्जीवन स्मॉल बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने भी शेयर बाजार में शानदार लिस्टिगं की है.
NSE में 58.75 रुपए पर की लिस्टिंग
उज्जीवन स्मॉल बैंक (Ujjivan small finance bank) IPO में एक शेयर का इश्यू प्राइस 37 रुपए था, जिसके बाद आज बाजार में इसकी लिस्टिंग NSE पर 58.75 रुपए प्रति शेयर पर हुई है. वहीं, BSE पर शेयर 58 रुपए पर लिस्ट हुआ.
होल्ड करने की दी सलाह
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने उज्जीवन स्मॉल बैंक को होल्ड करने की सलाह दी है. इसके अलावा इस शेयर का स्टॉपलॉस 55 रुपए और टारगेट प्राइस 65 रुपए का दिया है.
निवेशकों ने दिखाया भरोसा
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO पर निवेशकों ने काफी भरोसा दिखाया. ये IPO लगभग 165.64 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक इसमें कुल 1,566 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 750 करोड़ रुपए के लिए लगभग 12.39 करोड़ शेयरों के लिए लाया गया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें
2 दिसंबर को खुला था आईपीओ
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ दो दिसंबर को खुला था और चार दिसंबर को यह बंद हो गया था. इश्यू के लिए प्रति शेयर 36-37 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था और लॉट साइज 400 शेयर की थी. इस आईपीओ के जरिए बैंक का 1200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था.