केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट से शेयर बाजार नाखुश हो गया. शेयर बाजार सोमवार को भी गिरकर खुले. सेंसेक्स में सोमवार को 793 अंकों की जोरदार गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी भी 253 अंक लुढ़क गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 792.82 अंक टूटकर 38720.57 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 252.55 अंक गोता लगाते हुए कारोबार के अंत में 11558.60 के स्तर पर बंद हुआ. आज सुबह बाजार खुलने के तुरंत बाद 600 अंक से ज्यादा टूट चुका था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम बजट 2019 निवेशकों को खुश नहीं कर सका. अधिक आय वालों पर सरचार्ज का प्रस्ताव, माइनोरिटी शेयरहोल्डिंग की हिस्सेदारी की सीमा 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी करना और वैश्विक कमजोर संकेतों से शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी गई.

पिछले दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों ने 4.95 खरब डॉलर की बाजार पूंजी गवांई. आज बाजार में बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एनटीपीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हांफते नजर आए. अगर क्षेत्रवार देखें तो सरकारी बैंकों के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली.