Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार में खरीदारी और दमदार कमाई के लिए इंट्राडे ट्रेडिग कर सकते हैं लेकिन रिस्क फ्री या फिर कम रिस्क के साथ पैसा लगाना है तो लंबी अवधि के नजरिए से शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों की मोटी कमाई हो जाए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Sidhdharth Sedani) ने आज के लिए थीम चुना है और इसी थीम के आधार पर 4 क्वालिटी शेयर ढूंढे हैं. मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव के बीच एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने Reversal Of Fortunes के थीम पर 4 क्वालिटी स्टॉक्स ढूंढे हैं, जहां अच्छी रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इन शेयरों में Indian Hotels, TVS Motors, Godrej Properties और Arvind Fashions शामिल हैं. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस हफ्ते के थीम के लिए इन 4 शेयरों को क्यों चुना है और यहां कितना रिटर्न मिलने की उम्मीद है. 

Reversal Of Fortunes थीम क्यों चुना?

  • तेजी का दमखम रखने वाले शेयर चुनें
  • जून 2021 के बाद ग्राहकों के सेंटिमेंट में बदलाव
  • एपैरल, ऑटो, पर्यटन, रियल एस्टेट पर फोकस बढ़ा
  • इंटरनेशनल ट्रैवल खुलने से टूरिज्म सेक्टर को फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Indian Hotels

CMP - 210.35

Target - 254

Return (1 yr) - 22%

Allocation - 30%

TVS Motors

CMP - 611.30

Target - 707

Return (1 yr) - 15%

Allocation - 30%

Godrej Properties

CMP - 1587.95

Target - 1943

Return (1 yr) - 23%

Allocation - 20%

Arvind Fashions

    

CMP - 120.15

Target - 450    

Return (1 yr) - 58%

Allocation - 20%

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)