Stock to Buy: सॉलिड फंडामेंटल और जीरो डेट कंपनी वाला शेयर, एक्सपर्ट ने बताई मुनाफे की स्ट्रैटेजी
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में पैसा लगाकर निवेशकों की मोटी कमाई हो सकती है.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (share Market) में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी है तो वहीं 17700 के पार निफ्टी ट्रेड कर रहा है. बाजार की इस शानदार तेजी में निवेशकों के पास अलग-अलग मौके हो सकते हैं पैसा कमाने के. इसके लिए निवेशक मार्केट एक्सपर्ट (Market Expert) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में दमदार कमाई करना चाहते हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
संदीप जैन की पसंद
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Natural Capsules Ltd पर दांव लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल सस्ते हैं और कंपनी ने तिमाही नतीजे भी बहुत अच्छे पेश किए थे.
Natural Capsules Ltd - Buy
- CMP - 530
- Target - 625/650
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे और मजबूत हैं. ये शेयर 27 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी (Return on Equity) 22 फीसदी है. इसके अलावा ये एक जीरो डेट कंपनी भी है. वहीं प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी के आसपास है.