कई बड़ी कंपनियां आज अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं. कुछ के नतीजे पॉजिटिव भी रहने के आसार हैं. आज इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान टाइटन, पीएनबी सहित कई ऐसे शेयर हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. हालांकि कई शेयर को लेकर बेचने में ही समझदारी है. जी बिजनेस रिसर्च टीम की तरफ से सबसे पहले आज बेचे जाने वाले शेयर की बात करते हैं. सबसे पहले बात करते हैं यूबीएल की. नतीजे खराब रहने की वजह से इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके लिए 1200 का टारगेट और 1245 का स्टॉप लॉस रखें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह, टाटा स्टील के लिए भी बिकवाली की राय है. इसके लिए 400 का टारगेट और 415 का स्टॉप लॉस रखें. बिकवाली की सलाह वाले दूसरे शेयरों में सेल के लिए 39 का टारगेट और 40.80 का स्टॉप लॉस, पावरग्रिड के लिए 190 का टारगेट और 197 का स्टॉप लॉस, कोटक महिंद्रा बैंक के लिए 1545 का टारगेट और 1585 का स्टॉप लॉस रखें.

खरीदारी की सलाह वाले शेयरों में आप सुदर्शन केमिकल के लिए 421 का टारगेट और 400 का स्टॉप लॉस, रामकृष्ण फोर्जिंग के लिए 315 का टारगेट और 299 का स्टॉप लॉस, टाइम टेक्नोप्लास्ट के लिए 70 का टारगेट और 66 का स्टॉप लॉस, दीपक फर्टिलाइजर्स के लिए 116 का टारगेट और 109 का स्टॉप लॉस, ग्रासिम के लिए 802 का टारगेट और 770 का स्टॉप लॉस रखें. ये शेयर काफी अच्छे ट्रेंड में हैं.

इसी तरह, टाइटन और पीएनबी आज फोकस में रहेंगे, क्योंकि इनके नतीजे आज अच्छे आ सकते हैं. टाइटन के प्रॉफिट में 14-15 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल सकता है. पीएनबी के नतीजे पहले से बेहतर आ सकते हैं. इन दोनों शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह है. टाइटन के लिए का 1340 टारगेट और 1287 का स्टॉप लॉस, पीएनबी के लिए 71 का टारगेट और 67.50 का स्टॉप लॉस रखें. खरीदारी के दुसरे शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए 105 का टारगेट और 100 का स्टॉप लॉस, इलाहाबाद बैंक के लिए 29 का टारगेट और 27 का स्टॉप लॉस, सिंडिकेट बैंक के लिए 30.50 का टारगेट और 28.70 का स्टॉप लॉस रखें. इन सभी शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

महिंद्रा हॉलिडेज के मुनाफे बेहद शानदार आए हैं. इसके लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 240 का टारगेट और 230 का स्टॉप लॉस, एचडीएफसी के लिए 2240 का टारगेट और 2160 का स्टॉप लॉस और इन्फोसिस के लिए 730 का टारगेट और 702 का स्टॉप लॉस रखें. बिकवाली की सलाह वाले शेयरों में आज बीईएल के लिए 115 का टारगेट और 121 का स्टॉप लॉस और टेक महिंद्रा के लिए 749 का टारगेट और 776 का स्टॉप लॉस रखकर चल सकते हैं.