Theme stocks: 'सेल्फ डिफेंस' थीम पर दम दिखाएंगे ये 4 शेयर, 1 साल में मिल सकता है बढ़िया रिटर्न
SID की SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'सेल्फ डिफेंस (SELF DEFENCE) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर HAL, Data Patterns, BEL और Cummins India को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'सेल्फ डिफेंस (SELF DEFENCE) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर HAL, Data Patterns, BEL और Cummins India को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 18 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'सेल्फ डिफेंस' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि आज की थीम 'सेल्फ डिफेंस' है. भारत डिफेंस पर 75 बिलियन डॉलर डिफेंस पर खर्च करता है. अमेरिका और चीन के बाद भाव डिफेंस पर खर्च करने वाली दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है. वित्त वर्ष 2023 के लिए 5.25 लाख करोड़ का डिफेंस बजट रखा गया है.
बजट में डिफेंस से जुड़े 68 फीसदी सालाना घरेलू कंपनियों से खरीदने का एलान हुआ है. 2027 तक रक्षा मंत्रालय का हथियारों के लिए 70 फीसदी आत्मनिर्भरता का लक्ष्य है. आर्म्स इक्विपमेंट्स के एक्सपोर्ट पर सरकार का फोकस है. 2025 तक सरकार का 36,000 करोड़ के एक्सपोर्ट का लक्ष्य है. फिलहाल, डिफेंस इक्विपमेंट्स का 8,000 करोड़ का एक्सपोर्ट हो रहा है. आने वाले 2 सालों में यह बहुत बड़ा सेक्टर होगा.
'SELF DEFENCE': ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
HAL
लक्ष्य 2165 रु
SL 1690
रिटर्न (1 साल) 18%
एलोकेशन 30%
Data Patterns
लक्ष्य 881 रु
रिटर्न (1 साल) 15%
एलोकेशन 30%
BEL
लक्ष्य 260 रु
SL 221
रिटर्न (1 साल) 11%
एलोकेशन 20%
Cummins
लक्ष्य 1183 रु
रिटर्न (1 साल) 15%
एलोकेशन 20%