Theme Stocks: 'रूट टू रिकवरी' थीम पर उड़ान भरेंगे ये 4 दिग्गज शेयर, 1 साल में 49% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते रूट टू रिकवरी (ROUTE TO RECOVERY') थीम लेकर आए हैं. इसमें 4 क्वालिटी शेयर Godrej Properties, Pfizer, PNB housing और Laxmi Organics को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम रूट टू रिकवरी (ROUTE TO RECOVERY') है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Godrej Properties, Pfizer, PNB housing और Laxmi Organics को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 49 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
Route to Recovery थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि 15200 के लेवल से निफ्टी ने जो रिकवरी की है, वो 15-16 फीसदी के आसपास है. इसमें बहुत सारे स्टॉक्स और सेक्टर चल गए. अभी भी कई ऐसे शेयर और सेक्टर हैं, जो आगे चलने का दम रखते हैं. इसलिए आज की थीम 'रूट टू रिकवरी' है. ऐसे शेयर जो कई वजहों से अंडरपरफॉर्मर थे, लेकिन उनके फंडामेंटल मजबूत हैं, बिजनेस ग्रोथ दमदार है, डिलिवरी बेहतर है, मार्जिन्स बेहतर हो रहे हैं. इन कंपनियों में स्ट्रैटजी बदली है. इसके चलते इनकी सेल्स, रेवेन्यू मार्जिन्स सबकुछ आगे दमदार रहेंगे. इसका मतलब कि इस बाजार में जो शेयर अंडरपरफॉर्मर रहे हैं, अब तेजी से भाग सकते हैं.
ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
Godrej Properties
लक्ष्य ₹1943
रिटर्न (1 साल) 37%
एलोकेशन 30%
Pfizer
लक्ष्य ₹4900
रिटर्न (1 साल) 14%
एलोकेशन 30%
PNB housing
लक्ष्य ₹437
रिटर्न (1 साल) 19%
एलोकेशन 20%
Laxmi Organics
लक्ष्य ₹490
रिटर्न (1 साल) 49%
एलोकेशन 20%