देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 49231 करोड़ रुपये घटा, हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 49,231.44 करोड़ रुपये कम हो गया. इनमें रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 49231 करोड़ रुपये घटा, हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान (Reuters)
देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 49231 करोड़ रुपये घटा, हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान (Reuters)
देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 49,231.44 करोड़ रुपये कम हो गया. इनमें रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में 159.18 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर के अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी भी बीते हफ्ते नुकसान उठाने वाली टॉप 10 कंपनियों में शामिल रहे. इनके अलावा टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखी गई है.
टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 35,840.35 करोड़ रुपये बढ़ा है. हालांकि, ये बाकी की 6 कंपनियों को हुए कुल नुकसान से कम ही था.
हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में ₹15,918.48 करोड़ की गिरावट
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 15,918.48 करोड़ रुपये गिरकर 6,05,759.87 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल का पूंजीकरण 12,540.63 करोड़ रुपये घटकर 4,29,474.82 करोड़ रुपये और आईटीसी की मार्केट वैल्यू 11,420.89 करोड़ रुपये घटकर 4,60,932.38 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक 6,863.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,95,885.63 करोड़ रुपये पर बंद हुआ. एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 1,255 करोड़ रुपये घटकर 9,23,933.45 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मार्केट कैप 1,233.07 करोड़ रुपये घटकर 4,91,080 करोड़ रुपये रह गया.
टीसीएस के मार्केट कैप में ₹19,612.52 करोड़ का उछाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
दूसरी तरफ फायदे में रहने वाली कंपनियों में से टीसीएस (Tata Consultancy Services) का मार्केट कैप 19,612.52 करोड़ रुपये बढ़कर 12,93,639.32 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 7,585.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,486.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस की बादशाहत बरकरार
बताते चलें कि देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा. रिलायंस का मूल्याकंन 4,938.8 करोड़ रुपये बढ़कर 15,80,653.94 करोड़ रुपये हो गया. तो वहीं, इंफोसिस का मार्केट कैप 3,703.11 करोड़ रुपये बढ़कर 6,76,638.36 करोड़ रुपये हो गया. सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर मौजूद है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
पीटीआई इनपुट्स के साथ
03:41 PM IST