टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने उम्मीद से बेहतर परिणाम जारी किया जिसके बाद इस हफ्ते शेयर में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. इस हफ्ते यह मार्केट कैप गेनर के लिहाज से TCS टॉप पर रही. टॉप-10 कंपनियों में सात कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 1.72 लाख करोड़ रुपए की तेजी आई. बाजार की बात करें तो सेंसेक्स में 522 अंकों की मजबूती दर्ज की गई.

TCS का मार्केट कैप 62393 करोड़ रुपए बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sensex शुक्रवार को 622 अंक या 0.78 फीसदी उछलकर 80,519.34 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. दिन में कारोबार के दौरान दौरान यह 996.17 अंक या 1.24 फीसदी बढ़कर 80,893.51 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 62,393.92 करोड़ रुपए बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपए रहा है. इसके बाद शुक्रवार को टीसीएस का शेयर लगभग सात फीसदी चढ़ गया.

ITC का मार्केट कैप 31858 करोड़ रुपए बढ़ा

बीते सप्ताह आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 31,858.83 करोड़ रुपए बढ़कर 5,73,258.78 करोड़ रुपए हो गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 26,905.14 करोड़ रुपए बढ़कर 7,10,827.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 22,422.12 करोड़ रुपए बढ़कर 6,64,947.01 करोड़ रुपए हो गया.

HUL का मार्केट कैप 17668 करोड़ रुपए बढ़ा

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,668.92 करोड़ रुपए बढ़कर 6,16,156.81 करोड़ रुपए पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9,066.19 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 21,60,628.75 करोड़ पर पहुंच गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 1,910.5 करोड़ रुपए बढ़कर 8,15,705.36 करोड़ रुपए हो गई.

HDFC Bank का मार्केट कैप 18069 करोड़ रुपए घटा

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 18,069.29 करोड़ रुपए घटकर 12,35,825.35 करोड़ रुपए रह गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 356.99 करोड़ रुपए घटकर 7,67,204.26 करोड़ रुपए पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 210.5 करोड़ रुपए घटकर 8,67,668.16 करोड़ रुपए रह गया.