TCS buyback news: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस (TCS) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार को 18000 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दे दी है. इसके लिए 4500 रुपये प्रति शेयर पर पुनर्खरीद का मूल्य भी तय किया गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, करीब 16 प्रतिशत से ज्‍यादा के प्रीमियम पर बायबैक को मंजूरी मिली है. कंपनी ने इस बारे में बंबई शेयर बाजार में जानकारी फाइल की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीसीएस का शेयर भाव

खबर के मुताबिक, टीसीएस के शेयर के बुधवार के बंद भाव से बायबैक मूल्य 16.7 प्रतिशत के प्रीमियम पर है. आज के कारोबार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,857.25 रुपये पर बंद हुआ. वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3) में आईटी बेलवेदर (IT bellwether) ने 9,769 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जबकि पिछली तिमाही में यह 9,624 करोड़ रुपये था.

टीसीएस की पिछली बायबैक

बता दें, 16,000 करोड़ रुपये की टीसीएस की पिछली बायबैक (TCS buyback) 18 दिसंबर, 2020 को ओपन हुई और 1 जनवरी, 2021 को क्लोज हुई थी. इसमें ग्रुप की होल्डिंग फर्म टाटा संस ने करीब 10,000 करोड़ रुपये के शेयर दिए. ऑफर के तहत टाटा संस के कुल 3.3 करोड़ शेयर स्वीकार किए गए. ऑफर के तहत 5.33 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर 3,000 रुपये प्रति शेयर पर दोबारा खरीदे गए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टीसीएस ने दो इक्विटी शेयर बायबैक शुरू किए थे

साल 2017 और 2018 में टीसीएस ने दो इक्विटी शेयर बायबैक (TCS buyback) शुरू किए थे. ये दोनों 16,000 करोड़ रुपये के लिए थे. साल 2018 में टीसीएस द्वारा शेयरों को 2,100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर वापस खरीदा गया था, जो उस समय के शेयर की कीमत से 14% प्रीमियम पर था. टीसीएस ने तब 7.61 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे. साल 2017 में 16,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक में, TCS ने 2,850 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर खरीदे. यह मार्केट प्राइस के प्रीमियम पर फिर से खरीदे गए.