सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 57,408.22 करोड़ रुपए की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक को हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 214.11 अंक या 0.29 फीसदी के नुकसान में रहा. बीते हफ्ते सेंसेक्स 72026 और निफ्टी 21711 अंकों पर बंद हुआ.

TCS Market Cap

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक जनवरी को सेंसेक्स 72,561.91 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 20,929.77 करोड़ रुपए घटकर 13,67,661.93 करोड़ रुपए रह गया. सबसे अधिक नुकसान में टीसीएस ही रही. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,536.48 करोड़ रुपए घटकर 12,77,435.56 करोड़ रुपए रह गया.

HUL Market Cap

हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) की बाजार हैसियत 10,114.99 करोड़ रुपए गिरकर 6,15,663.40 करोड़ रुपए रह गई. इन्फोसिस का मूल्यांकन 4,129.69 करोड़ रुपए घटकर 6,36,222.11 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का 1,608.05 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 6,97,357.42 करोड़ रुपए पर आ गया. 

SBI Market Cap

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत में 89.24 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,72,826.22 करोड़ रुपए पर आ गई. इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,816.85 करोड़ रुपए बढ़कर 17,63,644.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी का मूल्यांकन 14,409.32 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,91,219.09 करोड़ रुपए हो गया.

Airtel Market Cap

भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 8,200.55 करोड़ रुपए बढ़कर 5,88,846.09 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 7,020.75 करोड़ रुपए बढ़कर 5,34,082.81 करोड़ रुपए रहा. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी का स्थान रहा.