Tatva Chintan Pharma IPO: अनिल सिंघवी से जानें आईपीओ में कमाई होगी या नहीं, 500 करोड़ के इश्यू की हर डिटेल
स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) का आईपीओ आज यानी 16 जुलाई को खुल रहा है. कंपनी की आईपीओ के जएि बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
Tatva Chintan Pharma Chem के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये तय किया गया है.
Tatva Chintan Pharma Chem के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये तय किया गया है.
Tatva Chintan Pharma Chem IPO: स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) का आईपीओ आज यानी 16 जुलाई को खुल रहा है. कंपनी की आईपीओ के जएि बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. 17 और 18 जुलाई को शनिवार और रविवार होने से यह 20 जुलाई तक खुला रहेगा. तत्व चिंतन फार्मा केम के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये तय किया गया है. पिछले दिनों स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कुछ और भी कंपनियों का आईपीओ आया था, जिसे बाजार का अच्छा रिस्पांस मिला था. ऐसे में अगर आप भी इसमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले पूरी डिटेल जान लें. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है.
केमिकल स्पेस में भरपूर एक्शन
अनिल सिंघवी का कहना है कि तत्व चिंतन केमिकल स्पेस की कंपनी है. आज कल केमिकल स्पेस में एक्शन भरपूर है. बाजार को ये स्पेस पसंद आ रही है. तत्व चिंतन स्पेशिएलिटी केमिकल वाली कंपनी है, इसे सब्सक्राइब करने की सलाह है. अगर आप लिस्टिंग गेन चाहते हैं या लॉन्ग टर्म निवेश, दोनों कंडीशन में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी की 3 साल की ग्रोथ अच्छी रही है, फंडामेंटल भी मजबूत हैं.
ग्रोथ आउटलुक बेहतर
उनका कहना है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा है, साथ ही प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. एंकर बुक में अच्छे लोग निकल कर आए हैं. बिजनेस में ग्रोथ आउटलुक बेहतर है. कंपनी का कैपेक्स बढ़ने वाला है, वैसे भी यह कैश रिच कंपनी है. इस पर डेट बहुत कम है, वैल्युएशंस आकर्षक हैं. कंपनी छोटे साइज की है और 2500 करोड़ के आस पास मार्केट कैप है.
आज से खुलेगा तत्व चिंतन फार्मा का IPO
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 16, 2021
कंपनी में क्या अच्छा, क्या निगेटिव?
IPO में पैसा लगाएं या नहीं?
जानने के लिए देखिए अनिल सिंघवी का ये वीडियो#EditorsTake #TatvaChintanPharma #TatvaChintanIPO @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/NmeUbrz42C
क्या है निगेटिव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के सप्लायर और कस्टमर्स लिमिटेड हैं. कंपनी चीन को एक्सपोर्ट करती है, ऐसे में आगे अगर चीन को लेकर पॉलिसी में कुछ बदलाव आए तो यह हल्का रिस्क दिख रहा है. वहीं कंपनी का फोकस ज्यादातर गुजरात में है.
कम से कम कितना निवेश जरूरी
तत्व चिंतन फार्मा केम ने आईपीओ के लिए 1073-1083 रुपये प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 13 शेयरों का 1 लॉट साइज तय किया है. कम से कम 1 लॉट साइज के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड 1083 रुपये के हिसाब से कम से कम 14,079 रुपये निवेश करना होगा. अधिकतम 14 लॉट यानी 182 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अधिकतम निवेश 1,97,106 रुपये कर सकते हैं.
रिटेल निवेशकों के लिए कितना रिजर्व
तत्व चिंतन फार्मा केम के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. कंपनी इस आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने एक्सपेंशन प्लान में करेगी. इसके अलावा सामान्य जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.
बुक लीड मैनेजर्स
आईपीओ के लिए बुक लीड मैनेजर्स ICICI Securities और JM Financial होंगे. जबकि Link Intime India Private Ltd आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार होगा. आईपीओ में 225 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 275 करोड़ रुपये का आफर फॉर (OFS) होगा. मौजूदा प्रोमोटर्स और शेयर होल्डर इसके जरिए अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.
12:29 PM IST