शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कुछ ऐसे खास शेयर हैं जो निवेशकों के लिए काफी मायने रखते हैं. निवेशकों को इन शेयरों पर खास फोकस करना चाहिए. सबसे पहले बात इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की करते हैं. इसके लिए बिकवाली की राय है, क्योंकि यहां पर निगेटिव खबर है. यहां पर 536 रुपये का टारगेट रखें और स्टॉप लॉस 558 का रख सकते हैं. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला, जीएमआर इन्फ्रा और डॉ. रेड्डीज के लिए बिकवाली की राय है. इंडसइंड बैंक के लिए 1370 का टारगेट और स्टॉप लॉस 1410 रख सकते हैं. इसी तरह, डॉ. रेड्डीड के लिए 2470 का टारगेट और 2525 का स्टॉप लॉस रखें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद टीटागढ़ वैगन्स, ओमैक्स, आईजीएल, यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए खरीदारी की सलाह है. ओमैक्स के नतीजे अच्छे हैं. 203 का टारगेट रखें और 194 का स्टॉप लॉस रखें. आईजीएल के लिए 321 रुपये का टारगेट लेकर चलें और स्टॉप लॉस 313 रुपये का रखें. यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए 610 रुपये का टारगेट और 583 रुपये का स्टॉप लॉस रखेंगे.

टाटा मोटर्स के लिए बिकवाली सलाह है, क्योंकि क्रिसिल ने लंबी अवधि की रेटिंग घटाई है. टारगेट 117.20 रुपये और 122 रुपये स्टॉप लॉस रखें. इसके बाद ओएनजीसी के लिए खरीदारी की सलाह है. इसमें आप 130.60 रुपये का टारगेट और 125.50 का स्टॉप लॉस रख कर चलें. ग्लेनमार्क फार्मा का कर्ज कम हो सकता है. इसके लिए 395.40 का टारगेट और 380.10 का स्टॉप लॉस रखें. 

तमिलनाडु न्यूजप्रिंट के लिए भी खरीदारी की राय है. क्योंकि कंपनी कारोबार को बढ़ाने के लिए 2100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है. इसके बाद फूड्स एंड इन्स के लिए खरीदारी की सलाह है, जबकि आईडीबीआई बैंक के लिए बिकवाली की सलाह है. इसके अलावा सिमको और गैलेक्सी सरफैक्टेंट् के लिए खरीदारी की सलाह है.