बीते हफ्ते सेंसेक्स 623 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी ने कारोबार के दौरान 19991 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा Tata Motors, Axis Bank, BPCL, एशियनपेंट्स, टेक महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आएंगे. मंथली डेरिवेटिव्स के निपटान के कारण भी बाजार में उठापटक संभव है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे.

26 जुलाई को FOMC का आएगा फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘26 जुलाई को अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा. संभावना जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में चौथाई फीसदी की और वृद्धि कर सकता है. इस घोषणा के दौरान बाजार भागीदारों की निगाह फेडरल रिजर्व की टिप्पणी पर भी रहेगी. इसके अलावा 28 जुलाई को बैंक ऑफ जापान भी अपने नीतिगत फैसले की घोषणा करेगा.’’

रिलायंस के शेयर पर रहेगी नजर

मीणा ने बताया कि सप्ताह के दौरान टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. कंपनी का तिमाही लाभ 11 फीसदी घटा है. ऐसे में सोमवार को सभी की निगाह रिलायंस के शेयर पर रहेगी.

गुरुवार को डेरिवेटिव्स का निपटान

मीणा ने कहा कि जुलाई के लिए वायदा एवं विकल्प खंड में गुरुवार को निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. इसके अलावा बाजार भागीदारों की नजर संसद के मौजूदा मानसून सत्र पर भी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले तीन माह से भारतीय बाजार में जमकर निवेश कर रहे हैं.’’विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए के उतार-चढ़ाव तथा ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

FOMC की बैठक पर रहेगी नजर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘निवेशकों की निगाह FOMC (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक पर रहेगी. बैठक में ब्याज दर में 25 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा निवेशक भविष्य में ब्याज दर को लेकर रुख के लिए एफओएमसी की टिप्पणियों पर भी नजर रखेंगे.’’

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें