Tata Group Stocks: महंगाई पर काबू करने के लिए यूएस फेड की ओर से लगातार तीसरी बार ब्‍याज दरें बढ़ाने के बाद ग्‍लोबल बाजारों में भारी तार-चढ़ाव जारी है. घरेलू बाजारों पर भी इसका असर है. भारतीय बाजारों में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की इस उठापटक के बीच फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले कुछ क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स को पोर्टफोलियो में शामिल करने का अच्‍छा मौका है. कई क्‍वालिटी शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें टाटा ग्रुप के स्‍टॉक्‍स भी हैं. टाटा ग्रुप के ऑटो स्‍टॉक्‍स टाटा मोटर्स (Tata motors) और टाइटन कंपनी (Titan) पर ब्रोकरेज हाउस ने इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. इसमें उन्‍होंने शेयर में खरीदारी और बने रहने की सलाह दी है. टाटा ग्रुप के इन शेयरों में आगे मौजूदा भाव 25 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Motors

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटी रिसर्च फर्म एडलवाइज सिक्‍युरिटीज (Edelweiss Securities) ने हाल ही में टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट से बातचीत की. इसमें कंपनी को लेकर मैनेजमेंट का आउटलुक बेहतर है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY24 के नेट ऑटो डेट और JLR EBIT margin/FCF गाइडेंस को लेकर दमदार योजना है. नियर टर्म में सप्‍लाई चेन सुधरी है, JLR के लिए सप्‍लाई बेहतर है. India MHCV (मीडियम हैवी कॉम‍िर्शियल व्‍हीकल्‍स) के लिए नियरटर्म आउटलुक अच्‍छा है. पैसेंजर व्‍हीकल्‍स में ईवी का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. इसका पॉजिटिव असर होगा. पेट्रोल-डीजल व्‍हीकल्‍स को लेकर सिंगल डिजिट मार्जिन और वाल्‍यूम ग्रोथ हासिल करने पर फोकस है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि लंबी अवधि के नजरिए से कंपनी का आउटलुक बेहतर है. नियर टर्म में कुछ दिक्‍कतें रह सकती है. एडलवाइज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 514 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं, ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ने टाटा मोटर्स पर 540 रुपये के प्रति शेयर टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. 22 सितंबर को टाटा मोटर्स का भाव 432 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 25 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. पिछले एक साल में अब तक शेयर करीब 32 फीसदी उछल चुका है. 

Titan Company

टाटा मोटर्स की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड (Tata Company limited) के स्‍टॉक पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2800 रुपये से बढ़ाकर 2902 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 22 सितंबर 2023 का शेयर का भाव 2738 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. पिछले एक साल में अब तक शेयर करीब 28 फीसदी उछल चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Video: Tata Steel Mega Merger: Tata Group ने क्यों लिया यह फैसला? Investors पर क्या होगा असर?