Tata Group Stocks: टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर के शेयर में क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें
Tata Group Stocks: शेयर बाजार में बढ़िया मुनाफे के लिए निवेशकों की नजर टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्टॉक्स पर रहती है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के तीन स्टॉक्स TCS, Tata Consumer और Tata Motors पर नए सिरे से रेटिंग और टारगेट दिया है.
Tata Group Stocks: ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. हालांकि, बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखी जा रही है. शेयर बाजार में बढ़िया मुनाफे के लिए निवेशकों की नजर टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्टॉक्स पर रहती है. सेक्टर अपडेट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर ब्रोकरेज हाउस समय-समय पर स्टॉक्स की रेटिंग और टारगेट में बदलाव करते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के तीन स्टॉक्स TCS, Tata Consumer और Tata Motors पर नए सिरे से रेटिंग और टारगेट दिया है.
TCS
ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) ने TCS पर Reduce की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2950 रुपये रखा है. वहीं, क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) की TCS पर Outperform की रेटिंग है और टारगेट प्राइस 4350 रुपये रखा है. 6 जून 2022 को स्टॉक का भाव 3,430.95 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अभी तक यह शेयर करीब 12 फीसदी टूट चुका है.
Tata Consumer Products
ग्लोबल ब्रोकरेज क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर Neutral की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 820 रुपये रखा है. 6 जून 2022 को शेयर 763.65 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक स्टॉक लगभग सपाट रहा है. वहीं, बीते एक साल में शेयर में करीब 7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tata Motors
ग्लोबल ब्रोकरेज क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने टाटा मोटर्स पर Neutral की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 438 रुपये रखा है. 6 जून 2022 को शेयर का भाव 432.35 रुपये पर बंद हुआ था. 2022 में अब तक स्टॉक में करीब 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. जबकि, बीते एक साल में स्टॉक में निवेशकों को 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)