Tata Group Stocks: शेयर बाजार के जारी उठापटक के बीच अगर अपने पोर्टफोलियो के लिए क्‍वालिटी शेयर की तलाश कर रहे हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्‍टॉक दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. वहीं, नोमुरा (Nomura) ने टाटा ग्रुप के ऑटो शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. टाटा मोटर्स का शेयर बीते एक साल में करीब 48 फीसदी उछल चुका है. अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 21 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 

Tata Motors: क्‍या हैं ब्रोकरेज के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 503 रुपये रखा है. 8 सितंबर 2022 को शेयर 442 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में करीब 14 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. 

वहीं, नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. स्‍टॉक का टारगेट 520 रुपये प्रति शेयर रखा है. इस भाव से शेयर में आगे करीब 18 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

52 हफ्ते के हाई से 21% नीचे शेयर 

टाटा मोटर्स का शेयर फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई से डिस्‍काउंट पर मिल रहा है. स्‍टॉक ने NSE पर 17 नंवबर 2021 को 536.70 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया था. 8 सितंबर 2022 को भाव 442 रुपये पर रहा. इस तरह, यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 21 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, 52 हफ्ते के लो की बात करें, तो स्‍टॉक ने 8 सितंबर 2021 को 291.60 रुपये का लेवल दिखाया था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)