TATA Group कंपनी का उम्मीद से बेहतर नतीजे, नहीं भाया ब्रोकरेज को शेयर-पोर्टफोलियो में है स्टॉक्स तो चेक कर लें TGT
TATA Group Stocks: टाटा ग्रुप कंपनी को दिसंबर तिमाही में 945 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 425.81 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी की कुल आय भी 29.5% बढ़कर 14129.1 करोड़ रुपए रही.
TATA Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. Q3 में कंपनी के प्रॉफिट में 122% का जोरदार उछाल देखने को मिला है. बावजूद इसके ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज CLSA और JP Morgan ने शेयर पर बुलिश नजरिया नहीं दिया है. ऐसे जानना जरूरी है कि इन ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर क्या रेटिंग दी है और अगर आपको पोर्टफोलियो में ये स्टॉक है तो क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए?
Tata Power Q3 Results
टाटा ग्रुप कंपनी को दिसंबर तिमाही में 945 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 425.81 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी की कुल आय भी 29.5% बढ़कर 14129.1 करोड़ रुपए रही. आय का आंकड़ा सालभर पहले दिसंबर तिमाही में 10913.1 करोड़ रुपए थे. कंपनी का मार्जिन भी बढ़कर 16.41% हो गया है.
Tata Power ब्रोकरेज की राय
मजबूत नतीजों के बावजूद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर पर SELL की रेटिंग दी है. शेयर पर 196 रुपए का टारगेट दिया है. इसी तरह JP MORGAN ने भी शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. लेकिन टारगेट को 203 रुपए से घटाकर 200 रुपए कर दिया है.
JP MORGAN ने TATA POWER पर क्या कहा?
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे. लेकिन Q4 को लेकर विजिबिलिटी कमजोर है. तीसरी तिमाही में कंपनी का कोल माइन प्रॉफिट ग्रोथ के साथ मुनाफा दोगुना रहा. TATA POWER का शेयर NSE पर दोपहर डेढ़ बजे ढाई फीसदी की मजबूती के साथ 210 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बीते 5 कारोबार सत्रों में शेयर ने 2% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें