Tata Group के इन 2 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज का दांव, मिल सकता है 18% तक दमदार रिटर्न; चेक करें टारगेट
Tata Group Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने टाटा स्टील पर खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा कंज्यूमर्स के शेयर में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह दी है.
Tata Group Stocks: ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू बाजार में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अगर किसी क्वालिटी स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की दो कंपनियों टाटा स्टील (Tata Steel) और टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer Products Limited) के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने टाटा स्टील पर खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा कंज्यूमर्स के शेयर में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह दी है.
Tata Consumer: 960 रुपये का टारगेट
शेयरखान ने अपने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया में टाटा कंज्यूमर को शामिल किया है. ब्रोकरेज हाउस ने 960 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी (BUY on Tata Consumer) की सलाह दी है. साथ ही टाइम फ्रेम 12 महीने से ज्यादा का रखा है. 6 सितंबर 2022 को टाटा कंज्यूमर का शेयर भाव 818 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी रही है.
Tata Steel: 125 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने टाटा स्टील (Tata Steel) पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 125 रुपये रखा है. 6 सितंबर 2022 को टाटा स्टल का शेयर भाव 108 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)