Tata Group Stock: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर किसी क्‍वालिटी स्‍टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. बाजार के दिग्‍गज निवेशक और 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्‍टॉक पर ग्‍लोबल और घरेलू ब्रोकरेज हाउसेस ने निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में कंपनी की सालाना एनॉलिस्‍ट मीटिंग में मैनेजमेंट ने काफी एम्‍बीशियस ग्रोथ आउटलुक रखा है. कंपनी का अगले 5 साल में कोर बिजनेस और नए वेंचर्स से डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्‍य है. ब्रोकरेज के टारगेट के हिसाब से टाइटन के शेयर में आगे करीब 47 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है. 

Titan Company: क्‍या कहते हैं ब्रोकरेज 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍यावरी (Macquarie) ने टाइटन पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. हालांकि, प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3200 से घटाकर 3100 रुपये किया है. 16 मई को टाइटन का स्‍टॉक 2110 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे करीब 47 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. वहीं, सिटी (CITI) ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. स्‍टॉक पर टारगेट 2890 रुपये प्रति शेयर दिया है. 

 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने टाइटन के शेयर पर रेटिंग ADD से अपग्रेड कर के BUY कर दी है. टारगेट प्राइस 2550 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सालाना एनॉलिस्‍ट मीटिंग में कंपनी ने ग्रोथ को लेकर काफी बेहतर आउटलुक रखा है. कंपनी का फोकस मेक इन इंडिया पर है. वह अपने बिजनेस को इंटरनेशनल लेवल पर एक्‍सपेंशन करेगी. इसमें ज्‍वैलरी सेगमेंट फोकस में है. वीयरेबल्‍स के लिए कपंनी 3000 करोड़ रुपये का प्‍लान है. इसके अलावा कंपनी कॉम्‍बो स्‍टोर स्‍ट्रैटजी पर काम कर रही है, जिसमें टाइटन आई, टाइटन वॉचेज, तनिष्‍क के प्रोडक्‍ट एक ही स्‍टोर में मिलेंगे. 

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2900 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है, एनॉलिस्‍ट कॉन्‍फ्रेंस से पता चलता है कि  कंपनी ने अगले 5 साल के लिए काफी महत्‍वाकांक्षी ग्रोथ आउटलुक रखा है. कोर बिजनेस और नए वेंचर्स में कंपनी मजबूती से आगे बढ़ेगी और डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्‍य है.

शेयरखान के मुताबिक, कंपनी मैनेजमेंट ने FY27 तक ज्‍वैलरी बिजनेस में 2.5 गुना ग्रोथ का लक्ष्‍य रखा है. वॉचेज को लेकर FY26 तक 10,000 करोड़ का बिजनेस का टारगेट है. वहीं, FY27 तक एथनिक वीयर, बैग्‍स और कुछ इंटरनेशनल बिजनेस से 1,000 करोड़ से ज्‍यादा का रेवेन्‍यू हासिल करने का लक्ष्‍य है. कंपनी अपने आईकेयर बिजनेस को भी बड़ा करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्‍टॉक

Tata Group का टाइटन दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्‍टॉक रहा है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की टाइटन होल्डिंग 5.1 फीसदी (44,850,970 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी 17 मई 2022 को वैल्‍यू  33,753.9 करोड़ रुपये आंकी गई. राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)