Tata Group Stock: रिवेंज ट्रैवल ट्रेंड के दम पर चमकेगा ये शेयर! Buy की सलाह, 2 साल में मिल सकता है 40% रिटर्न
Tata Group Stocks: ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा (Ventura) ने टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर खरीदारी (Buy on Indian Hotels) की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोविड19 के बाद रिवेंज ट्रैवल ट्रेंड में है, इसका पूरे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को फायदा होने की उम्मीद है.
Tata Group Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच किसी क्वालिटी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के हॉस्पिटैलिटी स्टॉक इंडियन होटल्स (The Indian Hotels Company Limited) पर दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा (Ventura) ने टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर खरीदारी (Buy on Indian Hotels) की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोविड19 के बाद रिवेंज ट्रैवल ट्रेंड में है, इसका पूरे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को फायदा होने की उम्मीद है. इसमें इंडियन होटल्स जैसी बड़ी कंपनियां सबसे बड़ी बेनेफिशियरी होंगी.
टाटा ग्रुप के शेयर पर कवरेज की शुरुआत करते हुए वेंचुरा ने कहा कि कोरोना के बाद सप्लाई-डिमांड की बेहतर स्थिति को देखते हुए भारत में हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री का भविष्य और बेहतर नहीं हो सकता है. इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) इसमें एक सबसे बड़ी बेनेफिशियरी हो सकती है. ब्रोकरेज का मानना है कि IHCL की नई स्ट्रैटजी 'आह्वान 2025' (AVHAAN 2025) का कंपनी की ग्रोथ में अहम रोल होगा. 'आह्वान 2025' के अंतर्गत इंडियन होटल्स का मकसद अपने होटल पोर्टफोलियो में सभी ब्रांड्स में करीब 300 होटल जोड़ना है. इसके साथ कंपनी की रूम इन्वेंटरी 28,100 से ज्यादा हो जाएगी.
Indian Hotels: 384 रुपये टारगेट
ब्रोकरेज फर्म इंडियन होटल्स के 35 फीसदी एबिटडा हासिल करने और 2025 तक बैलेंस शीट को डेट फ्री करने के टारगेट पर बुलिश है. इसके आधार पर वेंचुरा ने इंडियन होटल्स पर कवरेज की शुरुआत करते हुए खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 24 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 384 रुपये रखा है.
सोमवार को शेयर का भाव 274 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह स्टॉक में आगे करीब 40 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में इंडियन होटल्स के शेयर में निवेशकों को 97 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. यानी, निवेशकों की वेल्थ डबल हुई है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंडियन होटल्स के लिए सरकार की ओर से बजट में बड़े पैमाने पर इंफ्रा को पुश, घरेलू व विदेशी पर्यटन में रिवाइवल, इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होने, छुट्टियों व शादी की डिमांड बढ़ना बड़ा बूस्ट है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)