Tata Group के इस रिटेल स्टॉक में मिल सकता है 31% रिटर्न, दिग्गज निवेशक दमानी ने भी किया है निवेश
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के इस रिटेल सेक्टर के शेयर Trent पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. Trent में बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने भी निवेश किया है.
Tata Group Stocks: उतार-चढ़ाव भरे मार्केट के बीच अगर पोर्टफोलियो में किसी दमदार शेयर को शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप के रिटेल स्टॉक ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) एक अच्छा ऑप्शन है. बीते 6 महीने में Trent के स्टॉक में करीब 6 फीसदी तेजी रही है. वहीं, बीते 1 महीने के दौरान शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछला है. बाजार में भारी गिरावट के बाावजूद ट्रेंट का स्टॉक हरे निशान में बना रहा. टाटा ग्रुप के इस रिटेल सेक्टर के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की सलाह दी है. Trent में बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने निवेश किया है. दमानी की कंपनी में 1.5 फीसदी होल्डिंग है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Trent: 31% मिल सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट के स्टॉक को अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है. स्टॉक पर 1430 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. 13 जून 2022 को शेयर 1092 पर रहा था. इस तरह शेयर में करंट भाव से करीब 31 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इसी साल अप्रैल के 52 हफ्ते का हाई (1347 रुपये) बनाया था. इस रिकॉर्ड हाई से शेयर में करीब 19 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. Trent के स्टॉक में बीते एक साल में करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. वहीं, 5 साल में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसमें निवेशकों को 340 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Trent: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बीते दो साल में COVID-19 के असर के बावजूद Trent के स्टैडअलोन रेवेन्यू और PAT की ग्रोथ बेहतर रही है. FY20 के दौरान रेवेन्यू 11 फीसदी CAGR और नेट प्रॉफिट में 27 फीसदी CAGR ग्रोथ रही है. यह पीयर्स में सबसे अच्छी ग्रोथ है. FY20-22 के दौरान कंसॉलिडेटेड EBITDA में 7 फीसदी CAGR ग्रोथ रही और यह 230 करोड़ रहा है. कंपनी के ब्रॉन्ड Zudio का प्रदर्शन दमदार रहा, जबकि Westside से भी अच्छा सपोर्ट मिला है. वित्त वर्ष 2022 में Zudio ने 100 और Westside 26 स्टोर्स नेटवर्क में जोड़े हैं. बीत एक से दो साल में वेस्टसाइड के स्टोर्स में 30 फीसदी और Zudio स्टोर्स में 51 फीसदी का इजाफा हुआ है. ट्रेंट ने आक्रामक तरीके से विस्तार किया है. सालाना आधाार पर 16 फीसदी मजबूत लाइक टू लाइक (LTL) ग्रोथ के चलते 4QFY22 में रेवेन्यू ग्रोथ 53 फीसदी रही है.
Trent की दमदार स्टोर परफॉर्मेंस, हेल्दी स्टोर इकोनॉमिक्स और ग्रोथ को लेकर एग्रेसिव स्ट्रैटेजी के चलते अगले 3 से 5 साल में कंपनी में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल सकती है. कंपनी का टारगेट इस दौरान रेवेन्यू ग्रोथ में हर साल 25 फीसदी इजाफा करना है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-24 के दौरान कंपनी 37 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ हासिल कर सकती है. नियर टर्म रिस्क की बात करें, तो टियर 2 और टियर 3 शहरों में डिमांड कमजोर रहना है.
Damani ने Trent में किया है निवेश
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी ने टाटा ग्रुप के स्टॉक ट्रेंट में निवेश किया है. बीएसई पर उपलब्ध Trent Ltd के मार्च 2022 (Q4FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकिशन दमानी की इस कंपनी में हिस्सेदारी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी (5,421,131 इक्विटी शेयर) है. पिछली कई तिमाहियों से उन्होंने कंपनी के एक भी शेयर नहीं बेचे हैं. दमानी के पोर्अफोलियो में फिलहाल 14 स्टॉक है, 13 जून 2022 को होल्डिंग की नेटवर्थ 173,822 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बता दें, टाटा ग्रुप ट्रेंट लिमिटेड के जरिए रिटेल बिजनेस ऑपरेट करता है. दमानी को बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का गुरु कहा जाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)