Tata Group के इस मल्टीबैगर स्टॉक पर ब्रोकरेज ने क्यों दी Underweight रेटिंग? 5 साल में 11 गुना कर चुका है वेल्थ
Tata Group Stock: टाटा एलेक्सी, टाटा ग्रुप का एक ऐसा स्टॉक है, जिसने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. बीते एक साल में स्टॉक निवेशकों की वेल्थ डबल कर चुका है, जबकि 5 साल के दौरान यह 1 लाख के 11 लाख से ज्यादा बना चुका है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने अंडरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की स्ट्रैटजी क्लाइंट और सेल्स को लेकर दमदार है लेकिन स्टॉक काफी महंगा हो चुका है. आगे मार्जिन रिस्क देखने को मिल सकता है. टाटा एलेक्सी, टाटा ग्रुप का एक ऐसा स्टॉक है, जिसने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. बीते एक साल में स्टॉक निवेशकों की वेल्थ डबल कर चुका है, जबकि 5 साल के दौरान यह 1 लाख के 11 लाख से ज्यादा बना चुका है.
Tata Elxsi: जेपी मॉर्गन की अंडरवेट रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने स्टॉक पर अंडरवेट (Underweight) की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 3900 रुपये रखा है. 25 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 9657 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि नए ग्राहक जोड़ने और सेल्स को बूस्ट देने को लेकर कंपनी की स्ट्रैटजी दमदार रही है. लेकिन, स्टॉक की वैल्युएशन काफी महंगी है. एक साल की P/E मल्टीपल 85 पर है. पिछले 2 साल में कंपनी की ग्रोथ को देखें तो यह बेहतरीन हे लेकिन ऑफशोर बिजनेस में बदलाव की आशंका से मार्जिन रिस्क दिखाई दे रहा है. जिसके चलते स्टॉक पर अंडरवेट की रेटिंग बरकरार है.
टाटा एलेक्सी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY23) में मुनाफा सालाना आधार पर करीब 63 फीसदी उछलकर 184.7 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30 फीसदी (YoY) और 6.5 फीसदी (QoQ) बढ़कर 725.9 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की सभी तीन सेगमेंट में तिमाही आधार पर EPD, IDV ओर SIS में क्रमश: 6.3 फीसदी, 6.6 फीसदी और 19.8 फीसदी ग्रोथ रही. EBITDA तिमाही आधार पर 7.6 फीसदी और सालाना आधार पर 58.8 फीसदी बढ़कर 238.2 करोड़ रुपये हो गया.
Tata Elxsi: 5 साल में 1 लाख के 11 लाख बनाया
टाटा एलेक्सी एक मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. स्टॉक का बीते 1, 5 या 10 साल का रिटर्न चार्ट देखें, तो इस दौरान निवेशकों की वेल्थ 11 गुना तक बढ़ी है. बीते 5 साल में अब तक टाटा एलेक्सी का रिटर्न 1062 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल पहले इस शेयर में किया होता तो आज उसकी कुल वैल्यू करीब 11 लाख रुपये के आसपास होती. स्टॉक का 2022 में अब तक का रिटर्न देखें, तो यह करीब 64 फीसदी उछल चुका है. टाटा एलेक्सी दुनिया की ऑटोमोटिव, ब्रॉडकास्ट, कम्युनिकेशंस, हेल्थकेयर और ट्रांसपोर्टेशन में अलग-अलग इंडस्ट्रीज में डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)