Tata Group के इस टेलिकॉम शेयर में लगातार 5वें सेशन लगा अपर सर्किट, 1 साल में 690% उछल चुका है स्टॉक
Tata Group stock: TTML के स्टॉक्स में मंगलवार यानी 15 मार्च को लगातार 5वें ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किल लगा है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) के टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड (Tata Teleservices (Maharashtra) Limited) के शेयर में बीते कुछ समय से लगातार तेजी का दौर है. TTML के स्टॉक्स में मंगलवार यानी 15 मार्च को लगातार 5वें ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किल लगा है. यह शेयर काफी वॉलेटाइल है. हालांकि, रिटर्न के मामले में यह मल्टीबैगर साबित हुआ है. मार्च 2021 से अब तक स्टॉक्स में करीब 690 फीसदी से ज्यादा का उछला आ चुका है. इस दौरान स्टॉक ने 291 रुपये का ऑल टाइम हाई भी टच किया. इससे पहले, शेयर में 14 मार्च, 11 मार्च, 10 मार्च, 9 मार्च के ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट लगा.
12 महीने में करीब 7 गुना उछाल
जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच टाटा टेलिसर्विसेज (Tata Teleservices) के शेयर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट दिखा चुके शेयर में इससे पहले के सेशन (8 मार्च 2022) में लोवर सर्किट भी देखा गया. कई ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में एक ही दिन अपर और लोवर दोनों सर्किट भी लगा है. टाटा टेलिसर्विसेज के शेयर में 15 मार्च 2021 से 15 मार्च 2022 तक 6.9 गुना तेजी आई है.
15 मार्च 2021 को प्रति शेयर का भाव 15.10 रुपये था, जो 15 मार्च 2022 के सेशन में 119 रुपये के लेवल पर देखा गया. इस तरह, इस साल अब तक निवेशकों को करीब 7 गुना का रिटर्न इस शेयर में मिल चुका है. इसका मतलब कि अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये 15 मार्च 2021 के भाव पर लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू करीब करीब 7 लाख रुपये होती.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TTML मल्टीबैगर स्टॉक
Tata Teleservices के शेयर की 1 और 5 साल की परफॉर्मेंस देखें, तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर में करीब 690 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, अगर 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर करीब 1378 फीसदी तक बढ़ चुका है. इस दौरान शेयर का भाव 8.07 रुपये (17 मार्च 2017) से बढ़कर 119 रुपये (15 मार्च 2022) के बीच रहा है. टाटा टेलिसर्विसेज टाटा ग्रुप की टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)