Tata Group stock Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का अपने पोर्टफोलियो में शामिल वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़े स्टॉक टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Limited) पर मार्च 2022 तिमाही में भरोसा बना हुआ है. हालांकि, उन्‍होंने हिस्‍सेदारी में मामूली कमी की है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5.09 फीसदी से घटाकर 5.05 फीसदी की है. यानी, महज 0.04 फीसदी शेयर बेचे हैं. इससे पहले, दिसंबर 2021 और सितंबर 2021 तिमाही में झुनझुनवाला ने अपना स्‍टेक बढ़ाया था. टाटा ग्रुप की Titan Company राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. यह शेयर उनके लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 1 साल में शेयर करीब 60 फीसदी उछला है.  

Rakesh Jhunjhunwala ने बेचे 4 लाख शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर मौजूद मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला फैमिली के पास अब Titan Company में 5.05 फीसदी हिस्सेदारी (44,850,970 इक्विटी शेयर) है. दिसंबर 2021 तिमाही में उनकी कंपनी में होल्डिंग 5.09 फीसदी (45,250,970 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, उन्‍होंने अपनी हिस्‍सेदारी 0.04 फीसदी (4,00,000 इक्विटी शेयर) घटाई है. मौजूदा समय में उनके पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन के शेयरों की वैल्यू 11,039.4 करोड़ है. यह वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा है. इसके बाद Star Health and Allied Insurance Company है, जिसके शेयरों की वैल्यू 7,342.4 करोड़ रुपये है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Titan Company: 5 साल में 400% से ज्‍यादा रिटर्न 

Rakesh Jhunjhunwala को बीते एक साल के दौरान टाइटन कंपनी लिमिटेड में करीब 60 फीसदी का रिटर्न मिला है. हालांकि, इस शेयर की कीमतों में काफी मूवमेंट रहा. जनवरी 2022 से अबतक की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर नहीं चला है. हालांकि, लंबी अवधि में बीते 5 साल में चार्ट पर यह शेयर मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. टाइटन का बीते पांच में रिटर्न 413 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. 

बता दें, लग्जरी प्रोडक्ट बनाने वाली Titan Company के लिए दिसंबर तिमाही अच्‍छी रही थी. कंपनी ने हर वर्टिकल में शानदार ग्रोथ हासिल की है. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान ज्वैलरी बिजनेस में सालाना आधार पर 37 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी.

Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में हैं 34 शेयर

मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,921.2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. राकेश झुनझुनवाला अपने और अपनी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर निवेश करते हैं. झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. मार्च 2022 तिमाही में 'बिग बुल' ने केनरा बैंक में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है.  वहीं, एस्‍कॉट्र्स और वॉकहार्ट में शेयर बेच दिए हैं.