Tata Group Stock: टाटा स्टील में कैसे बनाएं आगे की स्ट्रैटजी? ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट
Tata Group Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने Tata Steel पर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है. सिटी ने टाटा स्टील पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस में भारी कटौती की है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की स्टील मैन्युफैक्चरर टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर अपने 52 हफ्ते के टॉप से करीब 44 फीसदी तक टूट चुके हैं. ग्लोबल बाजारों में जियोपॉलिटिकल टेंशन और कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर भी मेटल स्टॉक्स पर देखा जा रहा है. वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा स्टील पर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है. सिटी ने टाटा स्टील पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस में भारी कटौती की है. ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर वैल्युएशन के लिहाज से अच्छा नजर आ रहा है. वहीं, मॉर्गन स्टैनली का स्टील स्टॉक पर न्यूट्रल का रख बरकरार है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि महंगे आयरन ओर का असर कंपनी के मुनाफे पर देखा जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tata Steel: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने टाटा स्टील पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. लेकिन टारगेट प्राइस 1,800 रुपये से घटाकर 1,085 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के अर्निंग्स अनुमान की समीक्षा की और EBITDA में 32% /34% की कटौती की है. इनकम में कमी के अलावा चीन में एक्सपोर्ट कीमतों में गिरावट के चलते ब्रोकरेज ने अर्निंग्स अनुमान में कटौती की है. हालांकि, अब बॉटम फिशिंग करने का समय आ चुका है. वैल्युएशन के लिहाज से शेयर अच्छा नजर आ रहा है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा स्टील पर न्यूट्रल की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 965 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि महंगे ओर से कंपनी को फायदा नहीं होगा. रसियन कोल इंडिया एबिटडा धीरे-धीरे कम होगा. ब्रोकरेज ने 1HFY23 में कंसा. EBITDA का अनुमान 22 फीसदी और स्टैंडअलोन EBITDA का अनुमान 34 फीसदी घटाया है.
Tata Steel: 44% डिस्काउंट पर शेयर
टाटा स्टील के स्टॉक का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 44 फीसदी टूट चुका है. टाटा स्टील ने 16 अगस्त 2021 को 1534.50 रुपये का हाई बनाया था. वहीं, 20 जून 2022 के सेशन में शेयर ने साल का रिकॉर्ड लो (842.65 रुपये) बनाया है. इस साल अब तक स्टॉक में करीब 24 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)