Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए JLR (जगुआर एंड लैंड रोवर) की ग्रोथ को लेकर चुनौतियां बनी हुई हैं. चिप सप्‍लाई बढ़ने से आने वाले दिनों में JLR की वॉल्‍यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है. जेएलआर के ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स के स्‍टॉक्‍स पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को मजबूत डिमांड का फायदा होगा. बाजार के दिग्‍गज निवेशक और 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी टाटा मोटर्स शामिल हैं. झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स 1.2 फीसदी होल्डिंग है.

Tata Motors: 480 रुपये का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स (Outperform on Tata Motors) पर 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 480 रुपये रखा है. 24 अप्रैल को शेयर का भाव 425 रुपये पर था. इस तरह करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 34 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tata Motors: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

टाटा मोटर्स पर CLSA का कहना है कि जगुआर की वॉल्‍यूम में लगातार गिरावट है. जेएलआर अपने पीयर्स में अंडरपरफॉर्म बना हुआ है. हालांकि, चिप सप्‍लाई आसान होने से जेएलआर की वॉल्‍यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. ग्‍लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि हाई डिमांड और लोवर इंसेटिव्‍स के चलते कीमतें मजबूत बनी रहेगी.

Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्‍टॉक

Tata Group का Tata Motors दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्‍टॉक रहा है. मार्च2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में बढ़कर होल्डिंग 1.2 फीसदी (39,250,000 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)