Tata Group Stock: वोल्टास पर ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव, चेक करें टारगेट; 52 हफ्ते के हाई से 29% डिस्काउंट पर स्टॉक
Tata Group Stocks Voltas: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) और HSBC निवेश की सलाह दे रहे हैं. इस शेयर में आगे निवेशकों को मौजूदा भाव से आगे करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tata Group Stocks Voltas: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच पोर्टफोलियो के लिए क्वालिटी स्टॉक तलाश रहे हैं, तो टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास (Voltas) अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बीते पांच साल में निवेशकों की वेल्थ दोगुने से ज्यादा कर चुके शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) और HSBC निवेश की सलाह दे रहे हैं. इस शेयर में आगे निवेशकों को मौजूदा भाव से आगे करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tata Voltas: क्या है ब्रोकरेज के टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley (मॉर्गन स्टैनली) ने वोल्टास (Voltas Limited) पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,238 रुपये रखा है. वहीं, HSBC ने वोल्टास पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 1330 रुपये से घटाकर 1200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 17 मई को शेयर का भाव 986 रुपये प्रति शेयर रहा. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 25 फीसदी का रिटर्न इस शेयर में मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Voltas: 5 साल में 133% रिटर्न
वोल्टास का रिटर्न चार्ट देखें, तो बीते एक साल में निवेशकों को करीब 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. हालांकि, बीते 5 साल के दौरान में शेयर में 133 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. इस दौरान स्टॉक का प्राइस 416 रुपये (19 मई 2017) से 986 रुपये (18 मई 2022) के बीच रहा है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 27 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 19 अक्टूबर 2021 को शेयर ने BSE पर 1,356.90 रुपये का हाई बनाया था.
हाल ही में कंपनी ने अपने जनवरी-मार्च 2022 तिमाही (Q4FY22) के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का नेट प्रॉफिट 24 फीसदी (YoY) घटकर 183 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने एक साल पहले की चौथी तिमाही में 239 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी के मुनाफे में गिरावट की बड़ी वजह ज्वाइंट वेंचर्स (JV) के कारोबार से होने वाले नुकसान रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)