Tata Group Stock: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते ग्‍लोबल बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी हो रहा है. इसके बावजूद टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्‍टॉक ऑटोमोटिव स्‍टैम्पिंग्‍स एंड एसेम्‍बलीज लिमिटेड (Automotive Stampings and Assemblies Ltd) में अच्‍छी खासी तेजी दर्ज की गई है. बीते एक महीने यह शेयर 285 रुपये (22 फरवरी 2022) से बढ़कर 415.45 रुपये (22 मार्च 2022) के लेवल पर पहुंच गया. इस बीच, शेयर ने 244.40 रुपये (25 फरवरी 2022) का लो भी बनाया. यह स्‍टॉक निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में करीब 1,000 फीसदी का रिटर्न मिला है. हालांकि, यह काफी वॉलेटाइल स्‍टॉक है. 22 मार्च को शेयर में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन लोवर सर्किट लगा.

1 साल में 1 लाख के बने 11 लाख 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ग्रुप (Tata Group) के इस शेयर में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. बीते एक साल में शेयर करीब 1,000 फीसदी उछला है. यानी, अगर एक साल पहले किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश इस शेयर में किया होता, तो आज उसकी वैल्‍यू 11 लाख रुपये होती. साल के दौरान शेयर ने 35.75 रुपये (23 मार्च 2020) और 415.45 रुपये (22 मार्च 2022) के बीच रहा. स्‍टॉक का ऑल टाइम हाई 925.45 रुपये और 30.25 रुपये 52 हफ्ते का लो रहा. 

बीते 6 महीने का रिटर्न चार्ट देखें, तो शेयर ने 500 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. इस शेयर का मौजूदा ट्रेड वॉल्‍यूम 17,220 है. इसलिए यह लो लिक्विड हाई रिस्‍क स्‍टॉक है. इसलिए यह छोटे से छोटे ट्रिगर्स पर भी काफी वॉलेटाइल हो सकता है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

TATA Autocomp Systems की सब्सिडियरी

ऑटोमोटिव स्‍टैम्पिंग्‍स एंड एसेम्‍बलीज लिमिटेड (ASAL), टाटा ऑटोकॉम्‍प सिस्‍टम्‍स लिमिटेड की सब्सिडियरी और टाटा इंटरप्राइस का हिस्‍सा है. ऑटोमोटिव स्‍टैम्पिंग्‍स एंड एसेम्‍बलीज लिमिटेड पैसेंजर व्‍हीकल्‍स, कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स और ट्रैक्‍टर्स के लिए शीट मेटल कम्‍पोनेंट्स, वेल्‍डेड एसेम्‍बीज और मॉड्यूल्‍स की मैन्‍युफैक्‍चरिंग और सप्‍लाई करती है. कंपनी के प्रोडक्‍ट रेंज में बॉडी इन व्‍हाइट (BIW) स्‍ट्रक्‍चरल पैनटस, स्किन पैनल्‍स, फ्यूल टैंक्‍स, रीयर ट्वीस्‍ट बीम, ऑयल सम्‍प्‍स और सस्‍पेंशन शामिल है. ASAL के फिलहाल पुणे (महाराष्‍ट्र) और पंतनगर (उत्‍तराखंड) में दो प्‍लांट हैं. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. ये किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं हैं. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)