Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्‍गज IT कंपनी देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्टर TCS (Tata Consultancy Services) के दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. सभी सेगमेंट में कंपनी की बेहतर ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी (Anand Rathi Research) ने टीसीएस के स्‍टॉक पर टारगेट रिवाइज किया है. ब्रोकरेज हाउस को मीडियम टर्म में कंपनी की ग्रोथ मोमेंटम का अनुमान जताते हुए स्‍टॉक पर होल्‍ड (HOLD) रेटिंग दी है. टीसीएस ने 18,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक का भी एलान किया है.   

TCS: 4,350 रुपये का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंदराठी ने TCS पर 'होल्‍ड' (Hold on TCS) की रेटिंग के साथ स्‍टॉक का टारगेट प्राइस रिवाइज कर 4,350 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सभी सेगमेंट में दमदार ग्रोथ के साथ मीडियम टर्म में कंपनी का ग्रोथ मोमेंटम बना रह सकता है. कंपनी को अपनी मजबूत डील के अलावा बड़ी डील्‍स का सपोर्ट मिलेगा. दिसंबर तिमाही के दौरान हर सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ अच्‍छा रहा है. कंपनी ने पिछले 12 महीने में 10 से ज्‍यादा क्‍लाइंट्स जोड़े. दसअसल, टीसीएस सेक्टर में लीडिंग पोजिशन में है. ऐसे में कंपनी को इंडस्ट्री में ग्रोथ का भी अच्‍छा खासा फायदा मिलेगा.

TCS: आगे 13% से ज्‍यादा रिटर्न की उम्‍मीद 

TCS का शेयर भाव 21 जनवरी 2022 को मामूली बढ़त के साथ 3,840 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को आगे प्रति शेयर 510 रुपये या करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में टीसीएस का रिटर्न चार्ट देखें, तो शेयर में महज 16.25 फीसदी की तेजी रही है. हालांकि, बीते 5 साल में यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक रहा है और इसमें निवेशकों को 225 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

TCS: कैसे रहे Q3 नतीजे

TCS ने 12 जनवरी को तिमाही नतीजों का एलान किया था. टीसीएस का दिसंबर तिमाही (Q3FY22) में नेट प्रॉफिट 12.3 फीसदी बढ़कर 9,769 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,701 करोड़ रुपये था. जबकि सितंबर तिमाही में यह 9,624 करोड़ रुपये पर रहा था. कंपनी की रेवेन्‍यू ग्रोथ सालाना आधार पर 16.4 फीसदी बढ़कर 48,885 करोड़ रुपये हो गई.

TCS ने दिसंबर 2021 तिमाही के लिए 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया. TCS के बोर्ड ने 12 जनवरी को 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को भी मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बायबैक के लिए 4,500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर भाव रखा है.