Tata Group Multibagger Stock: टाटा ग्रुप के कई स्‍टॉक्‍स हैं, जिनमें निवेशकों को जबरदस्‍त रिटर्न मिला है. कई शेयर मल्‍टीबैगर साबि‍त हुए हैं. इनमें एक शेयर TRF लिमिटेड (TRF Ltd) है. स्‍मालकैप स्‍पेस के इस शेयर ने महज 6 दिन में निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं. इस स्‍टॉक में मंगलवार को लगातार 6वें ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड हाई बनाया. साथ ही स्‍टॉक में लगातार छठें‍ दिन अपर सर्किट लगा. मंगलवार को भी NSE पर 340.55 रुपये शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किल लग गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 दिन में पैसा डबल! 

मल्‍टीबैगर शेयर TRF लिमिटेड का शेयर 20 सितंबर 2022 को 340.55 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. स्‍टॉक में अपर सर्किट लगा. इससे पहले 12 सितंबर 2022 के ट्रेडिंग सेशन में शेयर का भाव 168.8 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, महज 6 ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को 101 फीसदी का रिटर्न मिला. यानी, अगर किसी ने 6 दिन पहले 1 लाख रुपये इस शेयर में लगाए होते, तो आज उसकी वैल्‍यू 2 लाख रुपये से ज्‍यादा होती. इसका मौजूदा मार्केट 373.73 करोड़ रुपये है. 

इस साल अब तक शेयर करीब 149 फीसदी उछल चुका है. इस दौरान भाव 136.80 रुपये (3 जनवरी 2022) से बढ़कर 340.55 रुपये (20‍ सितंबर 2022)  के लेवल पर पहुंच गया. बीते एकसाल में भी यह शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. एक साल का रिटर्न करीब 185 फीसदी रहा है. 

क्‍या है कंपनी का बिजनेस

TRF लिमिटेड बल्‍क मैटीरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट के लिए कई तरह इलेक्‍ट्रोमैकेनिकल काम करती है. यह इंफ्रास्‍ट्रक्‍चरर स्‍ट्रक्‍चर एंड फेब्रिकेशन, लाइफ साइकल सर्विसेज और एलाइड सर्विसेज में भी है. यह कंपनी 20 नवंबर 1962 को बनी थी. यह Tata Steel और ACC लिमिटेड की तरफ से प्रमोटेड है.  यह टाटा ग्रुप कंपनी का एक तरह से पार्ट हैं. पिछले पांच दशक से कंपनी टाटा स्‍टील, टाटा पावर, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, सेल, भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड, कृष्‍णनपट्टनम पोर्ट जैसी कंपनियों को वैल्‍यू एडेड प्रोडक्‍ट्स एंड सर्विसेज की सप्‍लाई करती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक की परफॉर्मेंस बताई गई है. ये किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)