Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्‍ट्र लिमिटेड (TTML) के स्‍टॉक्‍स में गुरुवार को इंट्राडे में 15 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल है. बीते 5 दिन में यह शेयर करीब 23 फीसदी उछल चुका है. TTML के शेयर में ब्रेकआउट देखा जा रहा है. इससे पहले, मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में BSE पर स्‍टॉक में 108.45 रुपये पर अपर सर्किट लगा था. टाटा ग्रुप का यह मल्‍टीबैगर शेयर (Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd) बीते एक साल में 240 फीसदी से ज्‍यादा और 2 साल में 3000 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TTML का शेयर अभी भी अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 63 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार (30 अगस्‍त 2022) को स्‍टॉक 108.45 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल 11 जनवरी को शेयर ने 291.05 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. वीं, 7 सितंबर 2021 को स्‍टॉक ने 33.30 रुपये का 52 हफ्ते का लो बनाया था. 

टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्‍ट्र लिमिटेड (TTML) का बीते कुछ सालों का रिटर्न चार्ट देखें,तो यह निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ ळै. अगर बीते 2 साल का रिटर्न देखें, तो स्‍टॉक 3,000 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. इसका मतलब कि अगर किसी ने 2 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्‍यू बढ़कर 31 लाख रुपये होती. इस दौरान शेयर 3.56 रुपये (2 सितंबर 2020) से बढ़कर 108.45 रुपये (30 अगस्‍त 2022) तक पहुंच गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी मंगलवार (30 अगस्‍त 2022) को टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 108.45 रुपये पर बंद हुआ था.

कैसे बनाएं आगे की स्‍ट्रैटजी?

टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर पर इक्विटी रिसर्च के रिसर्च एनॉलिस्‍ट राहुल गौड़ का कहना है, TTML अप्रैल 2022 से डाउनवर्ड ट्रेंड में ट्रेड कर रहा है. लेकिन, स्टॉक एक अहम वॉल्‍यूम के साथ ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिखा रहा है और मंगलवार को चैनल के ऊपर बंद हुआ. ट्रेडर्स 111 रुपये के ऊपर शेयर खरीद सकते हैं. इसमें स्‍टॉप लॉस 99 रुपये रखना है. शॉर्ट-टर्म गोल प्राइस 145 रुपये रखना चाहिए. 

TTML का क्‍या है कारोबार

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्‍ट्र) लिमिटेड इंटरप्राइस कस्‍टमर्स को कनेक्टिविटी एंड कम्‍युनिकेशंस सॉल्‍यूशन उपलब्‍ध कराने वाली लीडिंग कंपनी है. TTML कनेक्टिविटी, कॉलेब्रेशन, क्‍लाउड, सिक्‍युरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (IoT) से लेकर मार्केटिंग सॉल्‍यूशंस उपलबध करताी है. टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (TTBS) ब्रांड के अंतर्गत भाररत में कंपनी के पास ICT सर्विसेज के बिजनेस की काफी बड़ा पोर्टफोलियो है. TTBS इंटप्राइज कस्‍टमर्स का इंटीग्रेटेड टेलीकॉम सॉल्‍यूशंस उपलब्‍ध करती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)