Tata Group Top Stock: टाटा ग्रुप के शेयर निवेशकों को हमेशा पसंद आते हैं. टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर पर निवेशकों को हमेशा भरोसा रहता है और इन शेयरों पर खरीदारी की सलाह मिलती रहती है. निवेशक भी अपने पोर्टफोलियो में टाटा ग्रुप के शेयरों को शामिल करते हैं और ब्रोकरेज की रिपोर्ट का इंतजार करते हैं. हाल ही में टाटा ग्रुप के दमदार शेयर Tata Elxsi ने 52 हफ्ते का हाई लेवल छुआ है, जिसके बाद एक बार निवेशकों की नजर इस शेयर पर अटक गई है. इतना ही नहीं, इस शेयर ने शुक्रवार और सोमवार को 52 हफ्ते का हाई तो छुआ ही, साथ में पिछले एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर आप भी शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो इस दमदार शेयर में खरीदारी कर सकते हैं. 

52 हफ्ते का हाई छुआ Tata Elxsi

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि टाटा ग्रुप का ये दमदार शेयर 1.25 मिनट पर 8,935.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है लेकिन आज के सेशन में इस शेयर ने 9,078.00 का भी लेवल छुआ. हालांकि इस शेयर में 52 वीक हाई लेवल छूने के बाद करेक्शन दिखा. इस शेयर में आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान करीब 6 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पिछले 1 साल में 232% का रिटर्न

टाटा एलेक्सी लिमिटेड ने पिछले एक साल में निवेशकों को अबतक 232 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. ये स्टॉक 31 मार्च 2021 के दिन 2693 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था जो अब यानी 25 मार्च को चढ़कर 8,950.70 के लेवल पर पहुंच गया है. 

एक्सपर्ट विकास सेठी ने निवेशकों को दी ये राय

टाटा एलेक्सी पर मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने होल्ड (HOLD) करने की सलाह दी है. स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहा है, लेकिन मौजूदा मार्केट में शेयर थोड़ा महंगा लग रहा है. हालांकि, लंबी अवधि के लिए शेयर पर फोकस रखना चाहिए. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है, तो होल्ड करके चल सकते हैं. वहीं, अगर लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाना चाहते हैं तो ही निवेश करें.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)