Ganpati Investment Mantra: 'बप्पा सिखाएंगे, कमाई कराएंगे', गणपति से सीखिए निवेश के मंत्र
Ganpati Investment Mantra: हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है, इसलिए किसी भी शुभ काम को करने से पहले उनकी पूजा की जाती है. गणपति बप्पा के आगमन पर गजानन से निवेश की सीख ले सकते हैं.
Ganesh Chaturthi 2023: विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव 19 सितंबर यानी आज देशभर में मनाया जा रहा है. हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है, इसलिए किसी भी शुभ काम को करने से पहले उनकी पूजा की जाती है. गणपति बप्पा के आगमन पर गजानन से निवेश की सीख ले सकते हैं. आइए जानते हैं गणपति से सीखिए निवेश के मंत्र.
निवेश से करें शुभ शुरुआत
आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने कहा, निवेश के सफर में गणपति बप्पा से निवेश की सीख ले सकते हैं. उन्होंने कहा, निवेश की शुरुआत करना बहुत जरूरी है. निवेश से शुभ शुरुआत करें.
ये भी पढ़ें- मोती की खेती बना देगी मालामाल, जानिए कैसे
निवेश का समय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अजीज ने कहा कि जिस दिन आपके पास पैसे कमाने की क्षमता हो जाएगा, उस दिन आपको अपने निवेश की शुरुआत कर दें. जो पैसे आपके पास होते हैं उसमें कोई रिस्क लेने की समक्षने की जरूरत नहीं होती, बहुत बड़े एक्सपर्ट बनने की जरूरत नहीं पड़ती.
🔸गणेशोत्सव पर मुनाफे का शगुन
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 18, 2023
🔸गणपति से सीखिए निवेश के मंत्र
🔸विघ्नहर्ता दूर करेंगे हर बाधा#MoneyGuru में देखिए
'बप्पा कराएंगे बंपर कमाई' @rainaswati के साथ... #Investment #GaneshaFestival @feroze_azeez
https://t.co/xkYnxtYeq3
निवेश का ज्ञान, बनाएगा महान
निवेश का पूरा ज्ञान लेकर इनवेस्टमेंट शुरू न करें. निवेश के लिए बाजार की समझ जरूरी है. निवेश के जोखिम को पहचानें. अपने जज्बातों को काबू करें. आप जो सिखना चाहते हैं उस पर फोकस करें.
02:42 PM IST