सिर्फ 50 रुपये में PTC इंडिया का स्टॉक कराएगा दोगुनी कमाई
पीटीसी इंडिया (PTC India) एनर्जी कंपनी है. इसकी दो सहायक कंपनियां PTC Financial Services Limited और PTC Energy Ltd हैं.
![सिर्फ 50 रुपये में PTC इंडिया का स्टॉक कराएगा दोगुनी कमाई](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2019/10/09/18313-ptc-india.jpg)
पीटीसी इंडिया का स्टॉक इस समय 55 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. ब्रोक्ररेज हाउस ने इस कंपनी के स्टॉक की तरफ अपना रुझान दिखाया है.
पीटीसी इंडिया (PTC India) एनर्जी कंपनी है. यह पावर ट्रेडिंग का काम करती है. इस कंपनी की स्थापना 1999 में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत की गई थी. इसकी दो सहायक कंपनियां PTC Financial Services Limited और PTC Energy Ltd हैं. NTPC Ltd. पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, दामोदर वैली कॉरपोरेशन, एलआईसी जैसी कंपनियां PTC इंडिया में शेयर होल्डर हैं.
पीटीसी इंडिया (PTC India) का मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये का है. कंपनी अब अपनी दोनों सहायक कंपनियों की हिस्सेदारी बेचकर 2000 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्लान कर रही है. हिस्सा बिक्री बेचकर जो वेल्यू आएगी PTC फाइनेंशियल सर्विस और पीटीसी एनर्जी में वह वेल्यू मार्केट कैप से कहीं ज्यादा है.
तेजी के ट्रिगर
- PTC इंडिया पर विदेशी निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है.
- पिछले 1 साल में कंपनी में FPIs का हिस्सा 29.5 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है.
- वित्त वर्ष 2019 में पिछले 10 सालों में पहली बार कुल कर्ज में कमी आई है.
- दो सालों में 6 फीसदी की आकर्षक औसत डिविडेंट यील्ड
- सरकार की 'पॉवर फॉर ऑल' स्कीम से कंपनी को फायदा मिलेगा.
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4:ये 3 भाई बनाना चाहते हैं साड़ी का Zudio, कमाई जान जज हुए हैरान, ₹1Cr के साथ हुई 3 शार्क डील Shark Tank India-4:ये 3 भाई बनाना चाहते हैं साड़ी का Zudio, कमाई जान जज हुए हैरान, ₹1Cr के साथ हुई 3 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212191-sudathi.jpg)
Shark Tank India-4:ये 3 भाई बनाना चाहते हैं साड़ी का Zudio, कमाई जान जज हुए हैरान, ₹1Cr के साथ हुई 3 शार्क डील
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![50,000 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक, अब बाजार बंद होने के बाद एनर्जी कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर 50,000 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक, अब बाजार बंद होने के बाद एनर्जी कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/19/212294-waaree-energies.jpg)
50,000 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक, अब बाजार बंद होने के बाद एनर्जी कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
मुनाफे का ट्रेड
मुनाफे का ट्रेंड देखें तो साल 2016 में 586 करोड़ का मुनाफा कमाया था. हालांकि उसके बाद 2017 में थोड़ी गिरावट के साथ मुनाफा 506 करोड़ पर पहुंच गया. 2018 में 404 और 2019 में 490 करोड़ रुपये का मुनाफा पीटीसी इंडिया ने कमाया था.
सिर्फ ₹50 में PTC इंडिया कराएगा दोगुनी कमाई@AnilSinghvi_ @KushalGupta44 pic.twitter.com/vzFDZ7AZKk
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 9, 2019
खरीदारी की सलाह
पीटीसी इंडिया का स्टॉक इस समय 55 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. कंपनी के स्टॉक ने इस साल काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. पिछले साल अक्टूबर के महीने में स्टॉक 71 रुपये के आसपास था. यहां से लगातार ऊपर चढ़ते हुए शेयर प्राइज 31 दिसंबर को 91 रुपये पर पहुंच गया. जनवरी से अबतक कंपनी का स्टॉक कई बार 80 के लेवल पर पहुंचा है. इसलिए इस समय इसकी खरीदारी फायदेमंद हो सकती है.
देखें Zee Business LIVE TV
ब्रोक्ररेज हाउस ने भी इस कंपनी के स्टॉक की तरफ अपना रुझान दिखाया है. क्वांटम सिक्योरिटीज ने 115 रुपये का टारगेट रखते हुए पीटीसी इंडिया के स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. एलारा कैपिटल ने 84 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की सलाह दी है.
क्या है रिस्क
- अगर हिस्सा बिक्री में देरी होती है तो वैल्यू में कमी आने की चिंता रहेगी.
- पावर टैरिफ में कटौती होने पर कंपनी के स्टॉक वैल्यू में कमी आ सकती है.
- राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के भुगतान में देरी होने से वर्किंग कैपिटल बढ़ने की आशंका.
04:05 PM IST