Midcap Stocks: ज़ी बिजनेस पर खरीदारी के लिए मिडकैप सेगमेंट्स से दमदार शेयरों को चुना जाता है और निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी जाती है. आज के कारोबारी सेशन में गिरावट है और इसी के चलते मिडकैप सेगमेंट टूटा हुआ है. मिडकैप सेगमेंट में 242 अंकों की गिरावट है. लेकिन इसके बावजूद 2 मार्केट एक्सपर्ट्स ने मिडकैप सेगमेंट में 6 शेयरों को चुना है और वहां के खरीदारी की सलाह दी है. ज़ी बिजनेस के पैनल पर मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और जय ठक्कर ने Symphony, KIMS, Chemcon Speciality, Aarti Drugs, Mishra Dhatu और Hikal में खरीदारी की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने इन शेयरों में खरीदारी की सलाह क्यों दी है और खरीदारी के लिए क्या टारगेट्स दिए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जय ठक्कर की पसंद 

लॉन्ग टर्म - Hikal

मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म के लिए Hikal को खरीदारी के लिए चुना है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 800-850 का टारगेट दिया है.  इसके अलावा स्टॉप लॉस 270 लगाने की सलाह दी है. 

पोजिशनल - Mishra Dhatu

पोजिशनल टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने Mishra Dhatu को चुना है. बजट के बाद ये शेयर अच्छी कमाई करा सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में 170 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं. वहीं 247 के टारगेट के साथ इस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है. 

शॉर्ट टर्म - Aarti Drugs

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Aarti Drugs को चुना है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने इसमें 600 और 625 के 2 टारगेट्स दिए हैं. वहीं 482 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी गई है. 

अंबरीश बलिगा की पसंद

लॉन्ग टर्म - Chemcon Speciality 

अंबरीश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए Chemcon Speciality को दांव लगाने के लिए चुना है. ये कंपनी केमिकल्स बनाती है. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 475 का टारगेट दिया है. यहां 9-12 महीने के लिए खरीदारी करने की सलाह है. 

पोजिशनल टर्म - KIMS

पोजिशनल टर्म के लिए एक्सपर्ट ने KIMS को चुना है. ये कंपनी अपना बिजनेस देश के कई हिस्सों में फैला रही है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 1650 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है. 

शॉर्ट टर्म - Symphony

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Symphony को चुना है और ये कूलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. ये कंपनी 60 देशों में अपना व्यापार करती है. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए इस शेयर में 1100 रुपए का टारगेट दिया है.